फतेहाबाद : रेशनेलाइजेशन के तहत अध्यापकों का कथित स्थानांतरण किए जाने को लेकर अध्यापक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल आज प्रधान रघुनाथ मैहता की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अधिकारी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने इस पर ऐतराज जताते हुए स्थानांतरण लिस्ट रद्द करने की मांग की। डीईओ ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि इस स्थानांतरण पर जिन अध्यापकों को ऐतराज है, वे अपने ऐतराज वीरवार सुबह 10 बजे तक उन्हें दे सकते हैं।
बुधवार को फतेहाबाद में डीईओ से बातचीत करता अध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल
अध्यापक नेताओं ने कहा कि रेशनेलाइजेशन के तहत जिन अध्यापकों का स्थानांतरण
किया गया है, वह सरासर गलत है। अध्यापकों को हमेशा स्टेशन काऊंसलिंग से
दिए जाते हैं लेकिन अब इसको नकारा जा रहा है। मिड-डे-मील समय पर स्कूलों
में पहुंचता नहीं और अध्यापकों को बलि का बकरा बनाया जा रहा है। अनाज
स्कूलों में नहीं है लेकिन छापामारी कर अध्यापकों को बदनाम किया जा रहा है।
इसके लिए उच्च अधिकारी जिम्मेवार हैं न कि अध्यापक। संघ ने मांग की है कि
अध्यापकों की समस्याओं का समय पर समाधान किया जाए अन्यथा वे आंदोलन करने पर
मजबूर होंगे। ..dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.