भिवानी : एचटेट के परिणामों में खामियों को दूर करने के लिए पहली बार रैंडम चेकिंग भी की जा रही है। इसके तहत अब तक लेवल-1 की चेकिंग की जा चुकी है। सूत्रों की मानें तो इस बार 90 प्रतिशत से भी अधिक भावी गुरु जी पात्रता परीक्षा में फेल होने जा रहे हैं। हालांकि अभी रिजल्ट को अंतिम रूप नहीं दिया गया है और वास्तविक स्थिति तो रिजल्ट घोषित होने के बाद ही पता चल सकेगी।1शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने इस बार पहली दफा एचटेट का टाइम बढ़ाकर ढाई घंटा किया था। उम्मीद की जा रही थी कि इस बार पास प्रतिशत बढ़ेगा लेकिन परिणाम इसके विपरीत आए हैं। उधर, जानकारों का कहना है कि इस बार बोर्ड प्रशासन ने एचटेट का समय बढ़ाया था तो साथ में प्रश्न भी उसी के हिसाब जटिल कर दिए थे। इस वजह से परिणाम भी इस बार काफी जटिल आने की संभावना है। सूत्र बताते हैं कि लेवल 1 का परिणाम 10 प्रतिशत से कम रह सकता है जबकि लेवल दो का परिणाम तो केवल पांच प्रतिशत पर ही रहने की संभावना है। 2008 में केटेगरी 1 का परिणाम 20 प्रतिशत, दिसंबर 09 में 12.27 और 2011 में 19.86 रहा था। इस बार कितना होगा। इस बार परिणाम और भी अधिक गिर सकता है।शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. असंज सिंह ने कहा कि एचटेट के रिजल्ट की रैंडम चेकिंग की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की कोई गलती न हो। उन्होंने कहा कि रिजल्ट कितना रहेगा, वह अभी खुलासा नहीं सकते, लेकिन दो दिन बाद परिणाम घोषित करने का प्रयास जरूर कर रहे हैं। ..dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.