नारनौल : सरकारी स्कूलों में पढ़ाई और मिड-डे-मील की स्थिति जानने निकली जिला शिक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण के दौरान लापरवाही पाए जाने पर एक स्कूल मुखिया और दो मिड-डे-मील प्रभारियों को चार्जशीट कर दिया। जबकि दो अन्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
डीईओ संतोष तंवर शुक्रवार दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर कार्यालय से बाहर निकलीं। 35 मिनट बाद अमरपुर जोरासी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पहुंची। यहां पहुंचते ही उन्होंने हाजिरी रजिस्टर मांगा और बच्चों को परोसे गए मिड-डे-मील की जानकारी ली। रजिस्टर में लगी हाजिरी के हिसाब से उन्होंने अध्यापकों को भी तलब किया। इसके बाद प्राइमरी व मिडल कक्षा के मिड-डे मील इंचार्ज मनोज कुमार से खाने के बाबत पूछा। मनोज ने जब 91 बच्चों के लिए छोले व चावल बनाए जाने की जानकारी दी। बच्चों की गिनती हुई तो 76 बच्चे उपस्थित मिले। इतना सुनते ही डीईओ मनोज पर भड़क उठीं। उन्होंने बाकी 15 बच्चों के बारे में जवाब मांगा तो उत्तर मिला कि वे आधी छुट्टी के बाद घर चले गए। यह सुनते ही संतोष तंवर ने अध्यापक मनोज कुमार और हेड टीचर सुलोचना को निलंबित करने का फरमान सुना दिया। ..db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.