कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में जूनियर रिसर्च फैलोशिप लेक्चरर की योग्यता के लिए यूजीसी की नेट परीक्षा 29 दिसंबर को होगी। परीक्षा शाखा के कंट्रोलर डॉ. हुक्म सिंह ने बताया कि परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से चार बजे तक दो चरणों में होगी। केयू में 45 विषयों में 11325 विद्यार्थियों के लिए 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्र केयू कैंपस, डीएन कॉलेज, निट और केयू से संबंधित कॉलेजों में बनाए गए हैं। विद्यार्थी अपना परीक्षा केंद्र, रोल नंबर एवं सिटिंग प्लान केयू की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। वेबसाइट पर पेपर एक, दो और तीन की ओएमआर शीट का प्रतिरूप भी उपलब्ध है।
जिन विद्यार्थियों के आवेदन पत्र की हॉर्ड कॉपी केयू में जमा नहीं हुई है, उनके भी रोल नंबर वेबसाइट पर हैं लेकिन ऐसे विद्यार्थियों को अपने एडमिट कार्ड की दो कॉपी साथ लानी होंगी। जिनमें से एक कॉपी परीक्षा निरीक्षक के पास जमा करवानी होगी। इसके बिना आवेदक को परीक्षा में नहीं बैठे दिया जाएगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.