जींद : हरियाणा स्कूल लेक्चरार एसोसिएशन की बैठक हुई। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजबीर रेढू ने कहा कि शिक्षा विभाग की नई शिक्षा नीति का हसला विरोध करेगा। इसके विरोध में जल्द ही राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि हाल में साढ़े 14 हजार नए पीजीटी को हाई स्कूलों में नियुक्ति देने की विभाग की योजना को हसला किसी भी सूरत में लागू नहीं होने देगी व जल्द ही आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी। जिला उपप्रधान जियालाल व बलिंद्र नैन ने कहा कि नई शिक्षा नीति के अनुसार प्रदेश में दो तरह के स्कूल होंगे, जिसमें एक से कक्षा आठ तक जो एलीमेंटरी स्कूल, जिनका मुखिया मिडिल हैड व कक्षा नौ से 12वीं सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जिनका मुखिया प्रिंसिपल होगा। शिक्षा विभाग हाई स्कूलों को अपग्रेड कर सीनियर सेकेंडरी बनाने की योजना पर काम चल रहा है। हाई स्कूल समाप्त करने की योजना है, जबकि दूसरी तरफ शिक्षा विभाग पदोन्नति से हाई स्कूल हेडमास्टर के पदों को भरना चाहता है, जो विरोधीभासी नीति है। इसका हसला पुरजोर विरोध करेगी। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.