कुरुक्षेत्र : हरियाणा एलिमेंटरी स्कूल हैडमास्टर एसोसिएशन की बैठक जिला प्रधान रमेश कौशिक की अध्यक्षता में वर्धराज मंदिर में आयोजित हुई। बैठक में प्रदेश प्रधान दलबीर मलिक ने कहा कि कार्यकर्ताओं में बाबैन ब्लाक में मिडल हैड को भेजने के मामले को लेकर रोष है।
उन्होंने कहा कि डीडी पावर कार्य शक्तियों के पत्र पर व बाबैन ब्लाक में अन्य खंडों से 12 मिडिल हैड को डेप्यूटेशन मामले को लेकर एसोसिएशन मौलिक शिक्षा महानिदेशक डॉ. डी सुरेश से उनके कार्यालय में शुक्रवार को मिलकर रोष जताया था। उन्होंने कहा कि प्रपोजल जिला मौलिक शिक्षा कार्यालय से बन कर आई है। उसी के आधार पर 12 मिडल हैड को बाबैन खंड के स्कूलों में डिप्यूट किया गया है। राज्य प्रधान मलिक ने कहा कि शिक्षा विभाग के तुगलकी आदेशों से निजीकरण की बू आ रही है। बैठक का संचालन जिला महासचिव अमर सिंह ने किया। इस मौके पर दलबीर मलिक, रमेश कौशिक, जसबीर सैनी, अमर सिंह, प्यारे लाल, जसपाल सिंह, राम निवास, स्वतंत्र शर्मा, सुमेर चंद मौजूद रहे।जासंकें, कुरुक्षेत्र : हरियाणा एलिमेंटरी स्कूल हैडमास्टर एसोसिएशन की बैठक जिला प्रधान रमेश कौशिक की अध्यक्षता में वर्धराज मंदिर में आयोजित हुई। बैठक में प्रदेश प्रधान दलबीर मलिक ने कहा कि कार्यकर्ताओं में बाबैन ब्लाक में मिडल हैड को भेजने के मामले को लेकर रोष है।
उन्होंने कहा कि डीडी पावर कार्य शक्तियों के पत्र पर व बाबैन ब्लाक में अन्य खंडों से 12 मिडिल हैड को डेप्यूटेशन मामले को लेकर एसोसिएशन मौलिक शिक्षा महानिदेशक डॉ. डी सुरेश से उनके कार्यालय में शुक्रवार को मिलकर रोष जताया था। उन्होंने कहा कि प्रपोजल जिला मौलिक शिक्षा कार्यालय से बन कर आई है। उसी के आधार पर 12 मिडल हैड को बाबैन खंड के स्कूलों में डिप्यूट किया गया है। राज्य प्रधान मलिक ने कहा कि शिक्षा विभाग के तुगलकी आदेशों से निजीकरण की बू आ रही है। बैठक का संचालन जिला महासचिव अमर सिंह ने किया। इस मौके पर दलबीर मलिक, रमेश कौशिक, जसबीर सैनी, अमर सिंह, प्यारे लाल, जसपाल सिंह, राम निवास, स्वतंत्र शर्मा, सुमेर चंद मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.