भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने प्रदेश के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को पत्र प्रेषित कर दसवीं कक्षा की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में अनुपस्थित रहे विद्यार्थियों की सूची भेजने का निर्देश दिया है। शिक्षा बोर्ड की प्रवक्ता ने शुक्रवार को यहां जारी बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हरियाणा के सभी राजकीय एवं हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से स्थायी या अस्थायी संबद्धता प्राप्त विद्यालयों के मुख्याध्यापक को यह निर्देश दिया गया है। इसमें दसवीं की परीक्षा सितंबर-2013 के दौरान, उनके विद्यालय के जो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं, उसकी विषयवार सूचना जिला समन्वय केंद्र पर परीक्षार्थी के नाम व बोर्ड अनुक्रमांक सहित 27 दिसंबर तक जमा कराने होंगे। यह सूची जमा न कराने की स्थिति में विद्यालय के परिणाम घोषित करने में विलंब के लिए विद्यालय स्वयं उत्तरदायी होगा। 1शिक्षा बोर्ड के सभी जिला समन्वय केंद्र 25 और 26 दिसंबर को इस कार्य के लिए खुले रहेंगे। 28 दिसंबर, 2013 को सभी जिला समन्वय केंद्रों के इंचार्ज अपने जिले की सभी अनुपस्थिति सूचियां बोर्ड मुख्यालय की दसवीं शाखा में मूल रूप से जमा कराएंगे। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.