फरीदाबाद : मौजूदा समय में जिला शिक्षा अधिकारी मेवात के पद पर कार्यरत रेखा धारीवाल को शिक्षा विभाग ने टर्मिनेट कर दिया है। धारीवाल लंबे समय तक फरीदाबाद में जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत थी। फर्जी प्रमाण पत्र देकर प्रिंसिपल पद पर नियुक्ति का मामला था। इसकी जांच शिक्षा विभाग द्वारा कराई जा रही थी। इसमें धारीवाल द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र देने का मामला सही पाया गया है।
ऑफिस ऑफ डायरेक्टर सेकेंडरी एजुकेशन हरियाणा पंचकुला के ऑर्डर नंबर 5/98-13एचआरजी-आई(2) पंचकुला दिनांक 24-12-2013 के अनुसार प्रिंसिपल पद पर 1999 में जो प्रमाण पत्र रेखा धारीवाल ने दिया था, वह फर्जी है। उन्होंने नियुक्ति के समय सेक्टर 8 स्थित विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 8 में 1 अप्रैल 1987 से 31 दिसंबर 1994 तक हेड मिस्ट्रेस के पद पर काम करने का प्रमाण पत्र दिया था। 1 अगस्त 1980 से 31 अक्टूबर 1984 तक डॉ. राधा कृष्ण इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डिफेंस कॉलोनी नई दिल्ली टीजीटी साइंस पर स्केल 1400 रुपए पर काम करने का प्रमाण पत्र संलग्न किया था। दोनों पत्र शिक्षा विभाग के जांच में फर्जी पाए गए हैं। इस आधार पर उन्हें टर्मिनेट की सिफारिश कर दी गई है। गौरतलब है कि धारीवाल 31 दिसंबर 2013 को सेवानिवृत होने वाली है। इस संबंध में डायरेक्टर सेकेंडरी एजुकेशन पंचकुला की वेबसाइट पर ऑर्डर की कॉपी डाल दी गई है। इसकी सूचना हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन, पंचकुला, डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, एकाउंटेंट जनरल, सुपरिडिेंटेंट पेंशन आदि को दी गई है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.