सिरसा : लड़कियों की सुरक्षा की लिहाज से अब आरोही मॉडल स्कूलों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ-साथ सुरक्षा गार्ड भी नियुक्त किए जाएंगे। इससे पहले स्कूलों में विद्यार्थियों की सुरक्षा के विशेष प्रबंध नहीं थे। जिसके कारण अभिभावक स्कूल प्राचार्य को बार बार शिकायत करते थे। प्रदेश में शिक्षा से पिछड़े 36 खंडों में वर्ष 2011 में एक-एक आरोही मॉडल स्कूल खोले गए हैं। स्कूल के सात एकड़ में साइंस संकाय, कला संकाय, लैब के भवन तैयार किया है। वहीं जिले के 6 खंडों में आरोही मॉडल स्कूल खोले हैं। आरोही स्कूल में नौवीं कक्षा से बारहवीं कक्षा तक कला, कॉमर्स, मेडिकल व नॉन मेडिकल की सभी कक्षाओं में 120 सीटें हैं।
तीन गार्ड आठ घंटे तक करेंगे सुरक्षा
आरोही मॉडल स्कूल में सुरक्षा के लिए तीन गार्ड लगाए जाएंगे। जिनकी प्रतिदिन स्कूल में आठ-आठ घंटे की ड्यूटी लगाई जाएगी। वहीं स्कूल में 2 सफाई कर्मी व एक पीयन नियुक्त किया जाएगा। शिक्षा विभाग जनवरी माह में इनको तैनात कर दिया जाएगा।
छेड़छाड़ की घटनाओं पर लग सकेगा अंकुश
स्कूल भवन के इर्द गिर्द सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जो सभी कक्षाओं के साथ स्कूल परिसर में लगाए जाएंगे। जिससे स्कूल के बाहर व अंदर छात्राओं से कोई छेड़छाड़ जैसी घटना न हो। गांव नाथूसरी कलां के प्राचार्य रमेश कुमार ने बताया कि विभाग स्कूलों में सुरक्षा के लिए 3 सुरक्षा गार्ड व सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.