लाडवा: जेबीटी के विद्यार्थियों को इंटर्नशिप का मानदेय इंटर्नशिप खत्म होने के पांच महीने बाद भी नहीं मिल पाया है। भावी अध्यापकों का कहना है कि नियमानुसार उनके मानदेय का भुगतान हो जाना चाहिए था। विद्यार्थियों ने बताया कि जेबीटी के सेशन 2010-12 के भावी अध्यापकों की इंटर्नशिप 16 नवंबर 2012 से शुरू होकर 15 जुलाई 2013 को खत्म हुई थी। उन्हें आश्वासन दिया गया था कि उन्हें इंटर्नशिप का निर्धारित मानदेय हर महीने दिया जाएगा। इंटर्नशिप खत्म होने के पांच महीने बाद भी उन्हें उनका मानदेय नहीं मिला है। विद्यार्थियों ने बताया कि जून महीने में उनसे शिक्षा विभाग ने बैंक के खाते नंबर, बैंक शाखा का नाम, आईएफएससी कोड लिए गए थे लेकिन पांच महीने बीत जाने के बाद भी उन्हें मानदेय नहीं मिला है। जिसके कारण उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। रोष जताने वालों में गौरव गोयल, श्याम लाल, नैन्सी, अफसाना, नेहा, शिवानी और दीपक शामिल थे।
उच्चाधिकारियों से करेंगे बात :
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुमन आर्य ने बताया कि वे इस बारे में उच्चाधिकारी से जानकारी लेकर उचित कदम उठाएंगी। उन्होंने कहा कि उनका पूरा प्रयास है कि सभी शिक्षकों की मांगें पूरी हों। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.