सिरसा : राजकीय स्कूलों में हाजिरी लगा कर विद्यार्थियों को पढ़ाई न करवा कर गायब हो जाते हैं। जब स्कूल में विद्यार्थी शिक्षकों से पूछते कि सर आप कहां जा रहे तो विभागीय कार्य होने की बात कहते हैं। घर आकर विद्यार्थी अभिभावकों को बताते हैं कि आज स्कूल में इस विषय की पढ़ाई नहीं हुई। सर तो शहर में चले गए। अब बंक मारने वाले शिक्षकों पर शिक्षा विभाग कार्रवाई करेगा। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शिक्षकों की प्रतिदिन रिपोर्ट तैयार की जाएगी। जिले में 560 प्राथमिक, 123 मिडल, 177 हाई व 76 सेकंडरी राजकीय स्कूल हैं। स्कूल में हाजिरी लगाकर कई शिक्षक विभागीय कार्य से फरलो मार लेते हैं। जिसके कारण स्कूलों में पढ़ाई बाधित होती है। अक्सर स्कूलों में गायब रहने वाले शिक्षकों की अभिभावक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शिकायत करते रहते थे। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में विभागीय कार्य के लिए आने वाले शिक्षक की रिपोर्ट तैयार की जाएगी। जिसमें प्रतिदिन रजिस्टर में शिक्षक किस कार्य से आया है, स्कूल में क्या कारण बताया गया। इसके बाद दोनों का क्रॉस चैक किया जाएगा। अगर कोई शिक्षक इसमें दोषी पाया जाता है तो उसकी शिकायत शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को की जाएगी। इससे फरलो मारने वाले शिक्षकों पर रोक लगेगी।
जिला शिक्षा अधिकारी कुमकुम ग्रोवर ने कहा कि स्कूल से विभागीय कार्य की कहकर आने वालों की रजिस्टर में कारण दर्ज किया जाएगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.