** सैकड़ों आवेदकों को फायदा मिलेगा।
खरखौदा. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने विभिन्न विभागों के 6204 पदों पर नियुक्ति करने के लिए ऑन लाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की हुई है। जिस ऑन लाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से आवेदन किया जा रहा था उस सॉफ्टवेयर में 1973 से पहले की जन्म तिथि वाले आवेदक अपना आवेदन नहीं कर सकते थे। सभी पदों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है। आरक्षित वर्गों, सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए आयु में नियमों के मुताबिक छूट दी हुई है। लेकिन जो सॉफ्टवेयर पहले निर्धारित था उसमें आरक्षित वर्गों के लिए आयु में छूट का ऑप्शन नहीं था। जिसके चलते पहले सप्ताह में आयु में छूट चाहने वाले आवेदक अप्लाई नहीं कर पाए। अब आयोग ने इस सॉफ्टवेयर में सुधार कर दिया है।
सर्वर डाउन से परेशानी
एसएससी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान दिन के समय सर्वर डाउन रहने से आवेदकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बहुत से आवेदक रात्रि के समय आवेदन करने में जुटे हुए हैं।
जिससे आवेदकों का काफी समय खराब हो रहा है। हर आवेदन के लिए अलग से आवेदन करना पड़ रहा है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.