यमुनानगर : हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ ने सेक्टर-18 स्थित डीईईओ संतोष कुमारी की कार्यप्रणाली से खफा होकर उनके कार्यालय पर प्रदर्शन किया। अध्यापकों ने अधिकारी का पुतला फूंककर रोष भी जताया और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व जिलाध्यक्ष उमेश प्रताप वत्स ने किया।
जिला महासचिव सुरेंद्र गोयल ने बताया कि अधिकारी की कार्यप्रणाली और व्यवहार के कारण अध्यापक परेशान हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी की अनुपस्थिति के कारण सारे काम अधूरे पड़े हैं। डीईईओ मैडम इन कार्यों को पूरा करने की अपेक्षा बातचीत भी ठीक से नहीं करती। संघ चेयरमैन और संरक्षक रमेश कंबोज और बलबीर सिंह शास्त्री ने बताया कि सैकड़ों की संख्या में अध्यापकों ने अधिकारी के खिलाफ रोष जताया है। यह संघर्ष यही समाप्त नहीं हुआ है। अब भी मैडम ने काम पूरे नहीं किए तो संघ का प्रतिनिधि मंडल डीसी से मिलेगा और उन्हें सारी स्थिति से अवगत करवाएगा। जरूरत पड़ी तो अनिश्चितकालीन आंशिक अनशन भी किया जाएगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.