सिवानी मंडी : मेवात में तैनात खंड सिवानी सहित राज्य के अन्य स्थानों के निवासी सैकड़ों अध्यापकों को अपने गृह जिलों में स्थानांतरण का लाभ अध्यापकों की नई नियुक्ति से पूर्व मिल जाएगा। इस बारे में अंतर जिला स्थानांतरण मेवात संघर्ष समिति के प्रधान विजय बाल्याण ने शनिवार को सिवानी पहुंच कर पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि मेवात जिला में तैनात सिवानी क्षेत्र के अध्यापकों का एक शिष्टमंडल राज्य की शिक्षामंत्री गीता भुक्कल से मुलाकात कर लौटा है। शिक्षामंत्री ने आश्वासन दिया है कि मेवात में अध्यापकों की नई नियुक्ति होने से पूर्व उनको तबादले का अवसर प्रदान किया जाएगा।
इस दौरान दर्शनलाल, टेकचंद, संजय, अमृत यादव, दलीप कुलडिय़ा ने बताया कि सरकार ने नई तबादला नीति के नाम पर आश्वासन के तौर पर मेवात के लिए अलग कैडर तो बनाया लेकिन अध्यापकों को इसका कोई लाभ नहीं दिया गया। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.