कैथल . हरियाणा शिक्षक भर्ती बोर्ड द्वारा चयनित प्राध्यापकों के अनुभव प्रमाण पत्रों की जांच एससीईआरटी गुडग़ांव में होगी । इसके लिए आठ कमेटियों का गठन किया गया है। जिन प्राइवेट, एडिड व रिकोगनाइड स्कूलों ने जो अनुभव प्रमाण पत्र जारी किए थे। उनमें से जिन उम्मीद्वारों की सिलेक्शन पीजीटी भर्ती में हुई है। ऐसे प्राध्यापकों का अनुभव प्रमाण पत्र, स्कूल का मान्यता प्रमाण पत्र, सेलरी स्टेटमेंट और बोर्ड का रिजेल्ट की जांच की जाएगी। 22 दिसंबर को कैथल के अनुभव प्रमाण पत्रों की जांच एससीईआरटी गुडग़ांव की ज्वाइंट डायरेक्टर किरणमई की कमेटी करेगी।
इसके अलावा कैथल के सरकारी स्कूलों ने जो अनुभव प्रमाण पत्र जारी किए हैं। उनकी जांच २६ दिसंबर को एससीईआरटी गुडग़ांव में यही कमेटी करेगी। डायरेक्टर सेकेंडरी एजुकेशन पंचकुला ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर यह सूचना दी है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.