हिसार : अगर आपने इस वर्ष बारहवीं हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से पास की है और आपका नाम छात्रवृत्ति प्राप्त करने वालों की सूची में शामिल है, तो आपके लिए एक खुशखबरी। इस दफा आपको छात्रवृत्ति राशि लेने के लिए ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा, बल्कि आपकी छात्रवृत्ति सीधे ही आपके बैंक अकाउंट में पहुंच जाएगी। शिक्षा बोर्ड ने इस बार ऐसे विद्यार्थियों के लिए डीबीटी(डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर स्कीम) लागू कर दी है।
पहले ऐसे मिलती थी राशि
मानव संसाधन विकास मंत्रालय की तरफ से 12वीं की मैरिट सूची में टॉप 1500 की सूची में शामिल विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाती है। यह राशि दस हजार रुपये हैं। डीबीटी स्कीम को लागू करने से पहले उन विद्यार्थियों के नाम ड्राफ्ट बनते थे, जो कि डाक के माध्यम से उनके आवास के पते पर भेज दिए जाते थे। कई दफा ड्राफ्ट देरी से मिलते थे और कई दफा ये गुम भी हो जाते थे, जिसके चलते विद्यार्थियों को बोर्ड के चक्कर लगाने पड़ते थे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.