कैथल : पीजीटी भर्ती में अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर चयनित प्राध्यापकों के साथ भेदभाव हो रहा है। उनकी ज्वाइनिंग में शिक्षा विभाग जानबूझ कर देरी कर रहा है। जबकि एचटेट पास सभी प्राध्यापकों को ज्वाइन भी करा दिया है।
अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर चयनित प्राध्यापकों के कागजों की पहले दो बार जांच हो चुकी है। अब तीसरी बार जांच के लिए गुडग़ांव व पंचकूला में आठ कमेटियों का गठन किया गया है। 22 दिसंबर तक सभी कागजों की जांच होनी थी, लेकिन जांच में जानबूझ कर देरी की जा रही है। चयनित प्राध्यापक राजेश, पायल, श्याम, मोहन, बिमला व बिंदर सिंह ने कहा कि जो प्राध्यापक प्राइवेट स्कूलों में लगे थे। उन्हें ही ज्यादा परेशानी आ रही है। भर्ती से पहले उन्होंने अनुभव प्रमाण पत्र बनवाया था। इसमें खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों के रिकार्ड की जांच पर हस्ताक्षर किए थे। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी और सेकेंडरी एजुकेशन हरियाणा के ज्वाइंट डायरेक्टर के हस्ताक्षर हुए थे। इतनी लंबी प्रक्रिया के बाद अनुभव प्रमाण पत्र दिया था, लेकिन चयन होने के बाद ज्यादा परेशान किया जा रहा है। कभी रिकार्ड लेकर पंचकूला बुलाया जा रहा है तो कभी गुडग़ांव के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। अब कमेटी के सदस्य कोई न कोई अड़चन लगा रहे हैं। जिस कारण उनकी ज्वाइनिंग लेट हो रही है। प्रदेश सरकार ने चार वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र गेस्ट टीचरों को एडजेस्ट करने के लिए किया था। लेकिन इस भर्ती में प्राइवेट व एडिड स्कूलों में पढ़ाने वाले टीचरों की भी सेलेक्शन हो गई। इसलिए उन्हें ज्यादा परेशान किया जा रहा है। अध्यापक संघ के जिला सचिव सतबीर गोयत ने कहा कि जिन प्राध्यापकों का चयन हो गया है। उन्हें ज्वाइनिंग करा कर स्टेशन देने चाहिए। स्कूलों में पहले की काफी पद रिक्त पड़े हैं।
नहीं मिल पाएंगे सही स्टेशन
राजेश व राजकुमार ने कहा कि जो शहर के नजदीक स्टेशन हैं। इन स्टेशनों पर एचटेट पास प्राध्यापक पहले ही ज्वाइन कर जाएंगे। जिनका चयन अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर हुआ है उन्हें स्टेशन भी शहर से दूर मिलेंगे। उन्होंने शिक्षा विभाग के डायरेक्टर को जल्द ज्वाइनिंग कराने की मांग की है। db
1 comment:
its very much true. lets unite and go to chd to meet education director as well as CM
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.