.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Friday, 27 December 2013

अनुबंधित अध्यापक अब एकजुट होकर संघर्ष करेंगे

** जिला स्तरीय बैठक नेहरू पार्क यमुनानगर में 29 को होगी 
साढौरा : प्रदेश भर के अनुबंधित अध्यापक पर अब एक मंच पर एकजुट होकर स्थायी होने की अपनी मांग को लेकर सरकार के खिलाफ संघर्ष करेंगे। जींद में आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ एवं हरियाणा राजकीय अनुबंधित अध्यापक संघ ने अब एक बैनर के नीचे प्रदेश सरकार के खिलाफ संघर्ष करने का एलान कर दिया है। दोनों संघों के प्रदेश स्तरीय नेता राजेंद्र शास्त्री एवं पारस शर्मा ने कहा कि अलग-अलग संघर्ष करके वे प्रदेश सरकार से अपनी मांग को मनवाने में असमर्थ रहे हैं। इसलिए अब वे एक ही मंच से स्थायी होने की मांग को लेकर अपना संघर्ष करेंगे। इसके अलावा कुछ अन्य साथी जो अभी भी अलग से संघर्ष कर रहे हैं उनको भी शीघ्र ही एक मंच पर लाया जाएगा। प्रदेश स्तरीय बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार अनुबंधित अध्यापक अब कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी एवं महासचिव राहुल गांधी के समक्ष अपनी मांगों को रखेंगे। संघर्ष की पहली कड़ी में प्रदेश के अनुबंधित अध्यापक अब 2 जनवरी को प्रदेश के समस्त दसों सांसदों के निवास पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन एवं क्रमिक अनशन करेंगे। 
सांसदों के निवास पर उनका धरना प्रदर्शन एवं क्रमिक अनशन तब तक चलता रहेगा जब तक सांसद उनकी मुलाकात कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और राहुल गांधी से नहीं करवाते। हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के प्रदेश कमेटी सदस्य शिव चरण ने बताया कि अनुबंधित अध्यापक अपने स्थायी होने की मांग को लेकर निरंतर संघर्ष कर रहे है मगर प्रदेश सरकार उनकी मांग की तरफ ध्यान नहीं दे रही है। बलदेव शास्त्री एवं श्याम कुमार ने कहा कि 2 जनवरी के आक्रामक आंदोलन का सफल बनाने के लिए जिले भर के अनुबंधित अध्यापक 29 दिसंबर रविवार को सुबह 10 बजे नेहरू पार्क यमुनानगर में बैठक कर के योजना बनाएंगे।                                  db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.