कुरुक्षेत्र : कुवि प्रशासन मजबूत परीक्षा तंत्र का दावा करता है, लेकिन तकनीक के आगे सब फेल हो रहा है। हर वर्ष प्रशासन के इन दावों की पोल भी खुलती है। इस बार भी यही हुआ और शुक्रवार को हुआ और बीटेक का पेपर लीक हो गया। नजदीक के कई निजी संस्थानों के छात्रवासों में इस पेपर का फोटो वॉटसएप पर छात्रों को उपलब्ध हो गया था।
कुवि का परीक्षा तंत्र लगातार बिगड़ रहा है और विद्यार्थियों के पास बढ़ रही तकनीकी जानकारी और उपलब्धता ने इसे ओर भी बिगाड़ कर रख दिया है। शुक्रवार को कुवि की ओर से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के सातवें सेमेस्टर के वेब इंजीनियरिंग की परीक्षा आयोजित की गई।
यह परीक्षा बेशक शुक्रवार को दोपहर बाद होनी थी, लेकिन बुधवार रात को ही 12 बजे विद्यार्थियों के पास इस पेपर की फोटो मोबाइल पर उपलब्ध हो गई थी। इस बार बिल्कुल नई तकनीक यानी वॉटसएप पर विद्यार्थियों को यह पेपर मिला। एक विद्यार्थी के पास आने के बाद यह सैकड़ों विद्यार्थियों को इसी के जरीये भेज भी दिया गया। कुवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि परीक्षा लीक होने के बारे में अभी उन्हें जानकारी नहीं है, अगर ऐसा हुआ है, तो उसकी जांच की जाएगी। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.