चंडीगढ़ : एलिमेंटरी हैडमास्टर एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि शिक्षा विभाग ने बाबैन और राजौंद ब्लाक के लिये दूसरे ब्लाकों से हैडमास्टर डिप्यूट किये तो आंदोलन किया जायेगा।
आज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दलबीर मलिक के नेतृत्व में एक शिष्टïमंडल मौलिक शिक्षक महानिदेशक डी.सुरेश से मिला और इस मामले रोष जताया। उन्होंने बताया कि लाडवा, शाहबाद व थानेसर ब्लाक के लगभग 30 से 50 किलोमीटर दूर नियुक्त मिडल हैड्स को ब्लाक बाबैन में डिप्यूट कर दिया है, जो ठीक नहीं है। महानिदेशक ने आश्वासन दिया कि मिडल हैड्स के केपुटेशन के मामलों पर विचार किया जायेगा।
एसोसिएशन डीडी पावर और कार्य शक्तियों का पत्र जारी होने में हो रही देरी पर भी रोष जताया। इस पर महानिदेशक ने स्पष्टï किया कि फाइल शिक्षा विभाग की वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव के पास है। जल्द ही मामला निपटा दिया जायेगा। एसोसिएशन ने इस आश्वासन पर 21 दिसंबर को आयोजित किया जाने वाला धरना स्थगित कर दिया। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.