सिरसा : देश में कौन निरक्षर से साक्षर हो गया इसका वेबसाइट पर भी अपडेट किया जाएगा। साक्षर भारत मिशन के तहत ऑनलाइन किया जाएगा। वेबसाइट पर कोई भी व्यक्ति किसी की जानकारी ले सकेगा। जिले के 334 गांवों के सभी व्यक्तियों की लिस्ट इसमें डाली जाएगी। वेबसाइट पर डाटा डालने का कार्य फरवरी 2014 में पूरा कर लिया जाएगा। जिलेभर में साक्षर भारत मिशन के तहत जिला लोक शिक्षा समिति एक लाख पांच हजार निरक्षरों को साक्षर कर रही। जो 15 से 35 आयु वर्ग में आने वालों को निरक्षर से साक्षर किया जा रहा है। इसके लिए सभी गांवों में प्रेरकों को तैनात किया है जो निरक्षरों को साक्षर कर रहे हैं। जिले के सभी व्यक्तियों का डाटा साक्षर भारत. एनआईसी.आईएन पर डाला जाएगा।
वहीं देश के सभी व्यक्तियों की आयु, जाति, क्या कार्य कर रहा है, मनरेगा में कार्य कर रहा है या नहीं, जानकारी दी जाएगी। बता दें कि साक्षर भारत मिशन के तहत जहां निरक्षर को साक्षर किया जा रहा। वही इसके साथ साथ सरकार द्वारा दी जा रही हर सुविधा की जानकारी। बेसिक कंप्यूटर के बारे में ज्ञान दिया स रहा है। सिरसा निरक्षरता को मिटाने के लिए वर्ष 1993 से 1997 तक संपूर्ण सिरसा साक्षरता मिशन शुरू किया गया जो बाद में बंद हो गया था। इसके बाद वर्ष 2007 में उतर साक्षर कार्यक्रम शुरू हुआ जो अक्टूबर 2008 में बंद कर दिया गया था। वर्ष 2012 से साक्षर भारत मिशन के तहत जिले में निरक्षरों को साक्षर करने का कार्य शुरू दोबारा से शुरू किया गया। साक्षर भारत मिशन के जिला संयोजक सुरेंद्र आर्य ने बताया कि जिले के सभी निरक्षरों व सभी व्यक्तियों की जानकारी वेबसाइट पर डाली जाएगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.