.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Saturday, 21 December 2013

विभाग ने पीजीटी भर्ती में रोके नियुक्ति पत्र

** चार विश्वविद्यालयों की मान्यता पर लगाए सवालिया निशान 
महेंद्रगढ़ : हरियाणा में चल रही पीजीटी भर्ती में शिक्षा विभाग ने देश के चार विश्वविद्यालयों पर सवालिया निशान लगाए हैं। विद्यार्थियों को बिना कोई कारण बताए नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए गए। जिस कारण पात्र शिक्षकों में गहरा रोष व्याप्त है। उन्होंने सरकार से शीघ्र उनके नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग की है। 
नियुक्ति पत्र की बाट जोह रहे राजेश कुमार सोनीपत, अनिल कुमार फतेहाबाद, विजय कुमार कैथल, राकेश कुमार महेंद्रगढ़, पूनम रानी, मनोज कुमार महेंद्रगढ़, सतेन्द्र महेंद्रगढ़ तथा पियुष हरित रेवाड़ी, नीरज कुमार सोनीपत आदि ने बताया कि हरियाणा स्टेट टीचर सलेक्शन बोर्ड ने फरवरी 2012 में पीजीटी के विभिन्न विषयों की भर्ती निकाली थी। सभी प्रकिया पूरी करने के बाद अप्रैल 2013 में चयन सूची जारी की। जिस पर लगी हाईकोर्ट की रोक हटने के बाद 14 दिसंबर को विभिन्न विषयों के चयनित प्राध्यापकों के नियुक्ति पत्र विभाग की वेबसाइट पर डाल दिए। परंतु विवि जेआरएन राजस्थान विद्यापीठ, विनायक मिशन विवि सेलन तमिलनाडू, बंगलुरू विवि बंगलुरू तथा आईएएसई विवि सरदार शहर राजस्थान से संबंधित छात्रों के नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए गए। ज्यादातर विद्यार्थी एचटेट और सीटेट की परीक्षा भी पास किए हुए हैं तथा भर्ती की सभी शर्तें भी पूरी करते हैं। जुलाई 2013 में भी उक्त विवि से डिग्री प्राप्त उम्मीदवारों को ब्लॉक रिसोर्सपर्सन के रूप में विभाग ने नियुक्ति दी है और वह अभी भी शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि उन्हें नियुक्ति पत्र जारी करने के आदेश शिक्षा विभाग को दें।                                   db

1 comment:

Unknown said...

I am HTET pass and also post graduate (PGT Maths) from M.D.U. My appointment letter is not uploaded yet despite my roll no. in selected candidates list.
Please suggest where should i proceed to confirm the status of my appointment.

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.