रोहतक : यूजीसी ने नेट व जेआरएफ (दिसंबर 2013) में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए नए नियम-शर्तें जारी की हैं। परीक्षा में अगर किसी भी उत्तर को सुधारने के लिए व्हाइटनर का प्रयोग किया गया तो परीक्षार्थी को उस प्रश्न पर शून्य अंक मिलेंगे।
यदि आप नेट जेआरएफ नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (जूनियर रिसर्च फैलोशिप) की परीक्षा में अपनी गलतियों को सुधारना चाहते हैं, तो ओएमआर शीट पर व्हाइटनर का इस्तेमाल करना महंगा साबित हो सकता है। यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) ने अपनी वेबसाइट पर अभ्यर्थियों को इस मामले में स्पष्ट निर्देश दिए हैं। यह परीक्षा 29 दिसंबर में होने जा रही है।
इसमें उत्तर पुस्तिका पर ओवरराइटिंग, स्क्रेच और व्हाइटनर का इस्तेमाल करना मना किया गया है। एमडीयू के कुलसचिव डॉ. एसपी वत्स ने कहा कि किसी भी परीक्षा में वैसे व्हाइटनर का प्रयोग करना उचित नहीं है। परीक्षार्थियों को खासतौर से ओएमआर शीट पर उत्तर लिखते समय ध्यान देना चाहिए। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.