चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने विभिन्न विभागों के करीब 3300 पदों को हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा भरने का निर्णय लिया है। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जनवरी है। शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि 22 जनवरी है।
कृषि विभाग में कृषि निरीक्षक के 46 पद, सांख्यिकी सहायक के 43 पद, कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक के 19 पद, ड्राफ्टमैन के 3 पद, पशुपालन एवं डेयरी विभाग में प्रोग्रेस सहायक के 23 पद, आयुष विभाग में डिस्पेंसरी आयुर्वेद के 128 पद, विकास एवं पंचायत विभाग में ग्राम सचिव के 250 पद, कनिष्ठ अभियंता सिविल के 87 पद, आर्थिक एवं सांख्यिकी विश्लेषण विभाग में कनिष्ठ क्षेत्रीय जांचकर्ता के 38 पद, सांख्यिकी सहायक/ निरीक्षक एनएसएस / जांचकर्ता के 12 पद, मत्स्य विभाग में मत्स्य अधिकारी के 19 पद, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में उप निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति के 70 पदों को भरा जाएगा।
वन विभाग में फारेस्टर्स के 101 पदों की भरती होगी।
उप रेंजर के 39 पद, ड्राफ्टमैन के दो पद, स्वास्थ्य सेवाएं विभाग में एमपीएचडब्ल्यू (महिला) के 311 पद, रेडियोग्राफर के 53 पद, जन स्वास्थ्य नर्स के 23 पद, फार्मासिस्ट के 12 पद, ऑपरेशन थिएटर सहायक के 10 पद, स्वास्थ्य सेवाएं (मलेरिया) विभाग में एमपीएचडब्ल्यू (पुरुष) के 100 पद, उच्चतर शिक्षा विभाग में रीस्टोरर के 70 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा लोकल ऑडिट में ऑडिटर के 21 पद, सहित अन्य विभागों अलग-अलग पदों पर भर्ती होगी। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.