फतेहाबाद : मौलिक शिक्षा विभाग ने सात जेबीटी अध्यापकों का सहमति से ट्रांसफर कर दिया है। पहले ये सभी अध्यापक दूसरे जिलों में कार्यरत थे। मयूचल केस के चलते इन सभी अध्यापकों का गृह जिले के अंदर ट्रांसफर कर दिया है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने इन अध्यापकों को स्टेशन अलॉट कर दिए है। ट्रांसफर होने वालों में कलावंती पहले जीपीएस भाना (हिसार) में थी अब जीपीएस धारनियां, मोनिका पहले जीपीएस बड़छप्पर(हिसार) से अब जीपीएस जाखल, अशोक कुमार जीपीएस कुंदनपुरा (हिसार) से जीपीएस ढांड, अनिल कुमार जीपीएस कंडूल(हिसार) से जीपीएस भूना, पवन कुमार जीपीएस पाबड़ा (हिसार) से जीपीएस नहला, दवेंद्र कुमार जीपीएस बिठमड़ा(हिसार) से जीपीएस नंगला, सुनील कुमार जीपीएस नूठाना (महेंद्रगढ़) जीपीएस बनावाली किया है। डीईओ आशा ग्रोवर ने कहा कि संबंधित अध्यापकों का ट्रांसफर कर स्टेशन दे दिए है। db
.

Breaking News
News Update:
*** Supreme Court Dismissed SLP of 719 Guest Teachers of Haryana *** यूजीसी नहीं सीबीएसई आयोजित कराएगी नेट *** नौकरी या दाखिला, सत्यापित प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं *** डीडी पावर के लिए हाईकोर्ट पहुंचे मिडिल हेडमास्टर *** बच्चों को फेल न करने की पॉलिसी सही नहीं : शिक्षा मंत्री ***
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.