कोसली : शिक्षक धूप सेंक रहे हैं और कॉलेज के छात्र उत्तरपुस्तिकाओं को जांचने में लगे हैं। बच्चों के भविष्य के साथ यह खिलवाड़ कोसली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रहा है। यहां स्कूल की बिल्डिंग में ही लग रहे राजकीय कॉलेज के छात्र दसवीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं को जांच रहे हैं। ऐसा एक दो नहीं बल्कि मार्किंग में लगे सभी शिक्षक कर रहे हैं। धांधली बड़े स्तर पर हो रही है और विभाग के आला अधिकारी बजाय कड़े कदम उठाने के मामले के बारे में जानकारी हासिल करने की बात कह रहे हैं।
सभी नियम ताक पर :
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोसली को दसवीं की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच के लिए मार्किंग सेंटर बनाया गया है। मार्किंग सेंटर में नियमानुसार उत्तरपुस्तिका जांच करने वाले शिक्षकों के अतिरिक्त किसी भी अन्य बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पूरी तरह से निषेध होता है, लेकिन कोसली के राजकीय स्कूल में तमाम नियमों को मार्किंग करने वाले शिक्षकों ने ही ताक पर रख दिया। राजकीय स्कूल की बिल्डिंग में ही राजकीय कॉलेज की कक्षाएं भी लगाई जाती हंै। उत्तरपुस्तिका जांचने वाले शिक्षकों ने लापरवाही की सीमाएं लांघते हुए उत्तरपुस्तिकाओं को जांचने का जिम्मा इन्हीं कॉलेज छात्रों को सौंप दिया। हालांकि स्कूल में पेपर जांच रहे शिक्षकों ने इस मामले में बोलने से मना कर दिया। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.