भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा शनिवार को आयोजित दसवीं के हिंदी व बारहवीं कक्षा के समाजशास्त्र विषय की परीक्षा में भी जमकर नकल हुई। प्रदेशभर में 329 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए, जबकि एक शिक्षक को कार्य में कोताही बरतने के आरोप में कार्यभार मुक्त कर दिया गया है। दो परीक्षा केंद्रों को दूसरे स्कूल में स्थानांतरित कर दिया गया है।
बोर्ड प्रवक्ता के मुताबिक बरवाला के एसडीएम बरवाला की रिपोर्ट के आधार पर बरवाला पब्लिक स्कूल, हांसी रोड में स्थापित दो परीक्षा केन्द्रों बरवाला-6(बी-1) तथा बरवाला-10(बी-2) को रावमावि, बरवाला(नहर कोठी)में शिफ्ट कर दिया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि अध्यक्ष उड़नदस्ता द्वारा ड्यूटी से कोताही बरतने पर एक अध्यापक को रिलीव किया गया है। शिक्षक वीरेन्द्र को परीक्षा केन्द्र राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महेंद्रगढ़-4 से कार्यभार मुक्त किया गया है।
अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए शिक्षा विभाग हरियाणा को लिखा जा रहा है। बोर्ड अध्यक्ष के उड़नदस्ते द्वारा महेन्द्रगढ़ के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा तीन छात्र नकल करते पकड़े। बोर्ड सचिव के विभिन्न उड़नदस्तों द्वारा जिला महेंद्रगढ़ एवं भिवानी के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया तथा नकल के 63 केस पकड़े तथा स्पेशल टास्क फ ोर्स ने नकल के 117 मामले दर्ज किए। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.