.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Thursday, 11 September 2014

अपने ही घर में शिक्षा बोर्ड 'फेल'

** परीक्षा केंद्रों पर जमकर चली नकल, नाकाम दिखे सुरक्षाकर्मी 
भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के पहले दिन ही शहर में गठित परीक्षा केंद्रों पर खूब नकल चली। बाहरी तत्व तैनात सुरक्षाकर्मियों पर हावी नजर आए। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो सुरक्षा कर्मी तैनात किए हुए हैं। शहर में गठित परीक्षा केंद्रों के आसपास रिहायशी मकानों की छतों पर से परीक्षा केंद्र के चारों और युवक नकल कराने के लिए जुट गए। इन्हें खदेडऩे में ही सुरक्षा कर्मचारियों को पसीने छूट गए। 
बोर्ड परीक्षाओं के पहले दिन सुबह दसवीं कक्षा के हिंदी बारहवीं कक्षा के अंग्रेजी विषय की रिअपीयर परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में अपने चहेतों तक नकल पहुंचने के लिए परीक्षा केंद्रों की छतों पर सैकड़ों युवकों की भीड़ जुट गई। युवा छतों पर दीवार फांदकर नकल की पर्चियां अंदर फेंकने में मशगूल रहे, मगर परीक्षाओं का संचालन करा रहे शिक्षकों ने युवाओं की इन हरकतों का विरोध किया और युवाओं को खदेडऩे के लिए पुलिस कर्मचारी कई बार छतों पर दौड़ लगाते दिखाई दिए। शाम की पारी में बारहवीं कक्षा की अंग्रेजी विषय का पेपर हुआ। इसमें भी परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 का उल्लंघन करते हुए युवा परीक्षा केंद्र की छतों पर घूमते रहे।                                            db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.