चंडीगढ़ : शिक्षा विभाग के लिपिक वर्गीय कर्मचारियों ने पंजाब के समान वेतनमान की अधिसूचना जारी न होने पर तेवर कड़े कर लिए हैं। हरियाणा एजूकेशन मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले लिपिक 13 सितंबर को पानीपत में आगामी रणनीति तैयार करेंगे। आपात बैठक में एसोसिएशन के राज्य और जिला पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। एसोसिएशन के राज्य प्रधान संदीप सांगवान व महासचिव सतीश सेठी ने कहा कि पंजाब के समान वेतनमान का परिपत्र सरकार ने अभी तक जारी नहीं किया है। इससे लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को दाल में कुछ काला नजर आ रहा है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कभी भी चुनाव आचार संहिता लग सकती है इसलिए अधिसूचना जारी कराने को लेकर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव तथा मुख्यमंत्री के विशेष वरिष्ठ सचिव शादी लाल कपूर से भी मिल चुका है। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। संदीप सागवान ने बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में 25 अगस्त को इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.