** टीसी गुप्ता ने कहा-जरुरतमंद के लिए विभाग कोई कोई रास्ता जरूर निकालेगा
सोनीपत : निजी स्कूल संगठनों द्वारा शिक्षा विभाग के नियम 134-ए के तहत सिर्फ कक्षा पहली में ही दाखिला देने और वह भी आरटीई के तहत देने की घोषणा पर शिक्षा विभाग भी काउंटर को तैयार हो गया है। विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि मामला अभी खत्म नहीं हुआ है। अभी भी यह कोर्ट के पास विचाराधीन है तथा विभाग पीछे नहीं हट रहा। आगामी कार्रवाई से पूर्व शिक्षा विभाग ने महाअधिवक्ता से सलाह मांगी है। यह कहना है शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव टीसी गुप्ता का। वे बुधवार को डीईओ कार्यालय के निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए विभाग कोई कोई रास्ता जरूर निकलेगा। प्रदेश के एडिड स्कूल स्टाफ को सरकारी स्कूल में समायोजन की संभावनाएं धूमिल होती नजर रही हैं। बुधवार को इस बाबत शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने इस मुद्दे को बेहद हलके में लेते हुए कहा कि पूर्व में यह विभाग में एक मसला जरूर था, अब सिर्फ एक मांग है। वैसे भी हर कोई सरकारी नौकरी चाहता है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.