भिवानी : देशभर के केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबंधित स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि वे अब अपने मोबाइल फोन की एप से भी पढ़ाई कर सकेंगे। बोर्ड द्वारा जारी सरकुलर के मुताबिक सीबीएसई शिक्षा एप में विद्यार्थियों को उनकी पाठ्य सामग्री उपलब्ध होंगी। साथ ही बोर्ड उन्हें स्टडी सामग्री के साथ-साथ परीक्षा से ठीक पहले सैंपल पेपर भी उपलब्ध कराएगा। कहीं न कहीं बोर्ड की यह पहल विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई में कारगर साबित होगी। इससे जहां विद्यार्थियों का जुड़ाव टेक्नालॉजी के साथ होगा, वहीं खेल-खेल में बेहतर शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। बोर्ड ने उक्त एप को गुगल प्ले स्टोर पर भी अपलोड कर दिया है। विद्यार्थी प्ले स्टोर पर जाकर इसे सीबीएसई से सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं। पत्र के मुताबिक आठवीं, नौंवी और दसवीं क्लास में पढ़ाए जाने वाले सभी मेन सब्जेक्ट को उक्त एप में शामिल किया गया है। खासकर इंग्लिश, साइंस, राजनीति शास्त्र, गणित, भूगोल व इतिहास जैसे विषय के मैटिरियल उपलब्ध होंगे। वहीं बोर्ड ने एक और भी फिजिक्स सीबीएसई के नाम से एप तैयार कराई है। इसके जरिये विद्यार्थी अपने मोबाइल ढ़ेर सारी प्रैक्टिकल की नॉलेज भी ले सकेंगे।
वन टच से पढ़ सकेंगे सैंपल पेपर
बोर्ड ने एप में विद्यार्थियों के लिए स्टडी मैटिरियल के साथ-साथ सैंपल पेपर भी उपलब्ध कराए हैं, ताकि विद्यार्थी वन टच के जरिये परीक्षा से ठीक पूर्व सैंपल पेपर के जरिये भी अपनी तैयारी कर सकें। सीबीएसई ने कक्षा नौ से लेकर इंटर तक के लिए सैंपल पेपर एप में उपलब्ध करवाए हैं। विद्यार्थी को केवल उसकी कक्षा व विषय को सिलेक्ट करना होगा। तत्पश्चात वह अपनी पढ़ाई से संबंधित सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकेगा।जल्द ही छात्रों को साइंस लैब भी मिलेगी ऑनलाइन
पत्र के अनुसार बोर्ड एक और साइंस लैब के नाम से भी एप तैयार करवा रहा है। एप के माध्यम से बोर्ड विद्यार्थियों को ही ऑनलाइन लैब उपलब्ध कराएगा। लैब में स्टूडेंट्स फिजिक्स, रसायन और बॉयो के फॉमरूलों व प्रैक्टिकल को सीख पाएंगे। उक्त एप में ऑनलाइन कलरफुल केमिकल भी होंगे। इसके जरिये विद्यार्थी आसानी से प्रैक्टिकल को ऑनलाइन देखकर अपने घर में ही सीख पाएंगे। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.