चंडीगढ़ : प्रदेश की शिक्षा नीति में सुधार की मांग शिक्षक संगठनों ने उठाना शुरू कर दी है। शिक्षा का स्तर गिराने के लिए शिक्षकों को दोषी ठहराने पर सबसे पहले राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा ने ये मांग उठाई है। संघ सरकार के आरोपों से खफा है। संघ के राज्य प्रधान विनोद ठाकरान, राज्य कार्यकारिणी सदस्य विजय सहारन, राजेश खर्ब, नरेंद्र सिंह, कृष्णपाल राणा, अशोक यादव एवं चंद्रहास ने कहा कि सरकार चाहे कोई भी हो शिक्षा में सुधार के लिए केवल अधिकारियों से ही सलाह करती है, जब तक शिक्षकों से सलाह नहीं ली जाएगी तब तक परिणाम सकारात्मक नहीं होंगे। संघ के राज्य महासचिव दीपक गोस्वामी ने कहा कि जमीनी हकीकत जानने के लिए शिक्षा मंत्री, प्रधान सचिव, महानिदेशक मौलिक शिक्षा को शिक्षकों से बात करनी चाहिए। सीधे तौर पर शिक्षा के स्तर की गिरावट में शिक्षकों पर सारा दोष मढ़ना ठीक नहीं है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.