.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Thursday, 15 January 2015

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर प्रतियोगिताएं आज

** प्रदेश में 50 लाख बच्चे शामिल होंगे प्रतियोगिताओं में
चंडीगढ़ : हरियाणा विद्यालय शिक्षा विभाग द्वारा वीरवार को राज्य के सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ विषय पर निबन्ध लेखन, स्लोग्न लेखन तथा पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी। एक प्रवक्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन 22 जनवरी को पानीपत से शुरू किए जा रहे ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के मद्देनजर किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का आयोजन स्कूलों में सुबह 11 बजे से किया जाएगा तथा प्रत्येक विद्यार्थी का किसी भी एक प्रतियोगिता में भाग लेना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि यह पहली ऐसी प्रतियोगिता है, जिसमें लगभग 50 लाख बच्चे एक साथ भाग लेंगे। बच्चे प्रतियोगिता के लिए अंग्रेजी या हिन्दी दोनों भाषाओं में से किसी भी एक भाषा का चयन कर सकते हैं। 
निबंध लेखन प्रतियोगिता के तहत छठी से आठवीं कक्षा के बच्चों को 60 मिनट में 250 से 300 शब्द और नौवीं से बारहवीं कक्षा के बच्चों को 500 से 800 शब्दों में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ विषय पर निबन्ध लिखना होगा।
                     au

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.