कुरुक्षेत्र : शिक्षा विभाग के शिक्षक डायरी संबंधी बयान की हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन ने निंदा की है। सभी शिक्षक वर्ग पहले से ही शिक्षक डायरी नियमित रूप से भर रहे हैं अब इस प्रकार की अनावश्यक शर्तों की जरूरत नहीं है। हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन ने रविवार को बैठक की मांग की है कि सरकार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और सभी उच्च अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों को डायरी लिखवाने के आदेश जारी करे। उन्होंने मांग की है कि कक्षा 1 से 8 तक वार्षिक परीक्षा प्रणाली शुरू की जाये, ताकि बच्चों में पास-फेल के अलावा शिक्षा में रूचि भी बनी रहे। पांचवीं अौर आठवीं की बोर्ड परीक्षा दोबारा से शुरू की जाये। प्रत्येक मिडिल विद्यालय में गणित और हिन्दी का पद नया बनाया जाये। उन्होंने कहा कि मास्टर वर्ग एसोसिएशन पीजीटी पद पर पदोन्नति, एसीपी की शक्तियां जिलास्तर पर देने, मिडिल मुख्याध्यापक पद पर पदोन्नति तथा मिडिल मुख्याध्यापक को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा देने के लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने मांग की है कि शिक्षकों की निजी फाइल और सेवापंजी तुरंत भेजी जाए।
सेमेस्टर प्रणाली बंद करने की मांग
शाहाबाद मारकंडा : अखिल भारतीय विद्या भारती की हिंदू शिक्षा समिति के प्रदेश संगठन मंत्री बालकिशन ने शिक्षण संस्थाओं में नये शिक्षा सत्र से गीता को विषय के रूप में लागू करने के बारे में बताया कि फिलहाल उन्हें इसकी जानकारी नहीं है और उनका ऐसा कोई प्रस्ताव भी नहीं है। विश्रामगृह में रविवार को उन्होंने हरियाणा सरकार से मांग की है कि सेमेस्टर प्रणाली तुरंत बंद कर पहले की भांति वार्षिक, अर्धवार्षिक व त्रैमासिक परीक्षायें शुरू की जायें। वह सेमेस्टर प्रणाली का विरोध करते हैं और हरियाणा सरकार शिक्षा विरोधी इस नीति को बंद करे। उन्होंने आठवीं की परीक्षा भी बोर्ड से लेने की प्रथा शुरू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि छात्र चाहे फेल हो उसे पास समझा जाए यह प्रणाली हास्यस्पद, अदूरदर्शी है। उन्होंने कहा कि अंकों की दौड़ भी ठीक नहीं है और इसके साथ शिक्षा संस्कारयुक्त भी होनी चाहिए। इस अवसर पर भाजपा नेता रविन्द्र सांगवान ठोल भी मौजूद रहे। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.