सोनीपत : सरकार की तमाम कोशिश के बाद भी तो सरकारी स्कूलों की व्यवस्था सुधर रही है और ही शिक्षकों का ढर्रा बदल रहा है। सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी जब अचानक महलाना के सरकारी स्कूल में पहुंची तो उन्हें यहां 22 में से 18 शिक्षक गायब मिले। बगैर सूचना के गायब होने वाले स्कूल के मुख्य अध्यापक भी शामिल हैं।
डीईओ परमेश्वरी देवी ने इन सभी का वेतन रोकने के आदेश जारी कर कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। डीईओ परमेश्वरी इस तरह की गड़बड़ी की कई दिनों से शिकायत मिल रही थी। इस पर वे सोमवार को सुबह ही स्कूल पहुंच गई। निरीक्षण के दौरान उन्हें स्कूल में हर तरफ अव्यवस्था मिली। स्कूल सुबह आठ बजे शुरू होने से पहले नियमों के मुताबिक करीब बीस मिनट पहले सभी शिक्षकों को पहुंचना जरूरी किया गया है। लेकिन यहां पर सुबह नौ बजे तक 18 शिक्षक अनुपस्थित थे। जब निर्धारित समय तक भी शिक्षक स्कूल में नहीं पहुंचे तो उन्होंने चार अध्यापकों से ही पहले प्रेयर कराई उसके बाद कक्षाएं शुरू कराईं। हालांकि शिक्षकों की कमी के कारण अधिकांश कक्षाएं खाली रहीं और बच्चे खेलते रहे। डीईओ करीब एक घंटे तक स्कूल में रहीं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.