खरखौदा : हरियाणा पात्र अध्यापक संघ के सोनीपत जिला प्रधान नरेंद्र दहिया का कहना है कि जिस तरह से कांग्रेस सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को पात्र की बजाए गेस्टों से पढ़वाकर उनकी शिक्षा को प्रभावित किया है मौजूदा भाजपा सरकार भी उसी ढर्रे पर चलने की तैयारी कर रही है।
करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जो गेस्टों को वापस लेने संबंधी बयान दिया है पात्र अध्यापक संघ इसकी निंदा करता है। उनका कहना है कि भाजपा के जो नेता अपने बच्चों को क्यों गेस्टों से नहीं पढ़वाते, क्यों गरीब के बच्चों को ही अपात्र, अकुशल गेस्ट अध्यापकों से पढ़वा रही है और पात्र अध्यापकों का क्या दोष है, जो पात्रता परीक्षा पास कर घर बैठे हुए हैं। उन्होंने पात्र अध्यापक संघ की तरफ से चेतावनी दी है कि सरकार ने अगर गेस्ट अध्यापकों को वापस लेने के लिए किसी तरह की कोई प्लानिंग की तो पात्र अध्यापक सड़कों पर उतर आएंगे। सरकार के खिलाफ खुलकर प्रदर्शन करेंगे। पात्रता परीक्षा पास करने वाले अध्यापकों को ही गेस्टों के स्थान पर गेस्टों के रूप में रखा जाए। उन्होंने कहा कि अब पात्र अध्यापक संघ फिर से धरने प्रदर्शन की तैयारी में जुटा है। क्योंकि यह भाजपा सरकार भी गलत का साथ देने में जुट गई है। प्रधान नरेंद्र दहिया का कहना है कि 9455 चयनित जेबीटी को ज्वाइनिंग देने में यह सरकार आनाकानी कर रही है।
उन्होंने कहना है कि वे सरकार के इस वायदे की पूरी तरह से निंदा करते हैं इसके खिलाफ संघर्ष धरना प्रदर्शन करेंगे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.