नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में पहली बार पूरी तरह से शुरू
हुई ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया की पोल पहले कटऑफ में ही खुल गई। शायद इसके
लिए पहले पूरी तैयारी नहीं की गई थी। कुछ कॉलेजों का कटऑफ डीयू द्वारा जारी
लिस्ट में नहीं बल्कि कॉलेज की वेबसाइट पर भी नहीं था। दाखिला प्रक्रिया
सुचारु रूप से चले इसके लिए विशेष कार्य अधिकारी की नियुक्ति भी की गई
है।
छात्र को डीयू की वेबसाइट पर जाकर कॉलेज और कोर्स चुनकर उसका प्रिंट
आउट कॉलेज में जमा कराना था, लेकिन वेबसाइट धीमी चलने के कारण छात्रों को
काफी परेशानी हुई। डीयू के अधिकारियों तथा डीयू और कॉलेजों के बीच भी
समन्वय का अभाव दिखा। छात्र तथा अभिभावक दाखिला संबंधी परेशानी के लिए डीन
स्टूडेंट्स वेलफेयर डिपार्टमेंट के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों से
भी मिले। कॉलेजों को भी परेशानी हुई क्योंकि छात्रों का आवेदन फार्म
वेरीफाई करने में उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस बार डीयू ने कॉलेजों को
डाटा की सीडी न देकर एक लिंक मुहैया कराया है, जहां से डाटा की जानकारी
मिल सकती है। कई कॉलेजों की दाखिला समिति से जुड़े लोगों ने इस लिंक पर
सवाल उठाए हैं। प्रिंट फार्म के लिंक सुबह 10 से 11 बजे तक नहीं खुल रहे
थे। बाद में डीयू की वेबसाइट धीमी हो गई। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.