** डीयू में शामिल होने से पीजी में प्रदेश कोटे की 50 फीसद सीटें हो जाएंगी खत्म
नई दिल्ली : सफदरजंग अस्पताल के वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और आरएमएल
अस्पताल के मेडिकल कॉलेज (स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षण व अनुसंधान संस्थान)
को इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आइपीयू) से हटाकर दिल्ली विश्वविद्यालय
(डीयू) में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य
मंत्रलय के इस फैसले से मेडिकल में स्नातकोत्तर की सीटें कम हो जाएंगी। साथ
ही स्नातकोत्तर में प्रदेश कोटे की आरक्षित सीटें भी खत्म हो जाएंगी। इससे
इन कॉलेजों में पढ़ रहे मेडिकल कॉलेज के छात्रों की परेशानी बढ़ गई है।
सफदरजंग अस्पताल के स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने केंद्रीय स्वास्थ्य
मंत्रलय को पत्र लिखकर दोनों मेडिकल कॉलेजों के स्थानांतरण की प्रक्रिया पर
रोक लगाने की मांग की है। सफदरजंग और आरएमएल अस्पताल केंद्रीय स्वास्थ्य
मंत्रलय के अंतर्गत आते हैं, जबकि दोनों अस्पतालों के मेडिकल कॉलेज दिल्ली
सरकार के इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से संबद्ध हैं। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.