चंडीगढ़ : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) में जल्द ही पांच नए
सदस्यों की नियुक्यिां होने वाली है। प्रदेश सरकार इन पांचों नामों को
अंतिम रूप देने में जुटी हुई है। इनकी घोषणा किसी भी समय हो सकती है।
वर्तमान में आयोग के चेयरमैन भारत भूषण भारती सहित छह सदस्य हैं। आयोग के
पास कामकाज बढ़ता जा रहा है, जिस कारण खाली पदों पर नई नियुक्तियां करने की
प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। 1 कैबिनेट मंत्री राव नरबीर की
अध्यक्षता में मंगलवार को इस मुद्दे पर बैठक भी हुई, जिसमें संभावित नामों
पर चर्चा की गई। पांच हजार पुलिस कांस्टेबल सहित 35 हजार के करीब पदों की
भर्ती आयोग को करनी है। इसके लिए प्रRिया शुरू हो चुकी है लेकिन आयोग में
सदस्य पूरे नहीं होने की वजह से भर्ती प्रRिया की रफ्तार काफी धीमी है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मंजूरी के बाद पांचों सदस्यों के नाम घोषित किए
जा सकते हैं। रोहतक के प्रदीप जैन व रोहतक की ही राजबाला एडवोकेट को
कर्मचारी चयन आयोग का सदस्य नियुक्त किया जा सकता है। रेवाड़ी जिले के वीर
कुमार यादव और गुड़गांव के हंसराज यादव का नाम भी आयोग सदस्य के रूप में चल
रहा है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.