पानीपत : सेंट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (सीबीएसई) ने 10वीं क्लास के लिए ऑप्शनल प्रोफिशिएंसी टेस्ट का शेड्यूल फाइनल कर दिया है। यह टेस्ट 14 से 18 अप्रैल तक पांच मेन सब्जेक्ट में होगा।
छात्र एक पेपर में भी अप्लाई कर सकता है और सभी पेपर के लिए भी। प्रोफिशिएंसी टेस्ट का मकसद छात्रों की रीडिंग, राइटिंग स्किल्स, प्रॉब्लम सॉल्विंग एबिलिटी को परखना है। यह टेस्ट बोर्ड एग्जाम से अलग पैटर्न का होता है और इसमें ऑब्जेक्टिव प्रश्न होते हैं। सीबीएसई के मुताबिक 14 अप्रैल, 2014 को इंग्लिश, 15 को मैथ्स, 16 अप्रैल को साइंस, 17 को सोशल साइंस और 18 अप्रैल को हिंदी का टेस्ट होगा। एक सब्जेक्ट के पेपर की फीस 300 रुपए है। दो पेपर की 400, तीन पेपर की 500 रुपए फीस है। कोई स्टूडेंट अगर 4 या 5 पेपर में अपीयर होना चाहता है तो उसे 600 रुपए फीस देनी होगी।
स्टूडेंट्स को अपने स्कूल के जरिए ही अप्लाई करना होगा। हर सब्जेक्ट का पेपर 100 अंक का होगा और सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक एग्जाम होगा। इस समय 10वीं क्लास में पढ़ रहे स्टूडेंट्स ही प्रोफिशिएंसी टेस्ट में अपीयर हो सकते हैं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.