फरीदाबाद : महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) के दावों की पोल लगातार खुल रही है। परीक्षा संबंधित गलतियों का सिलसिला जारी है। एमए साइकोलॉजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है। दो सब्जेक्ट की परीक्षा एक ही दिन व समय पर कराने का शेड्यूल जारी कर दिया गया था। इससे छात्रों की धड़कनें बढ़ गई थीं। अब इसमें बदलाव कर दिया गया है। इसकी सूचना वेबसाइट पर दे दी गई है। इसके बाद छात्रों ने राहत की सांस ली है। छात्रों ने इस बारे में कॉलेज प्रबंधन को अवगत कराया गया था। इसकी सूचना यूनिवर्सिटी को दी गई। इसके बाद फिर से परीक्षा शेड्यूल जारी किया गया है।
कॉलेजों में नहीं पहुंची है डेटशीट:
परीक्षा की तिथि में बदलाव संबंधित जानकारी वेबसाइट पर दे दी गई है। लेकिन कॉलेजों को इस बारे में जानकारी नहीं है। एमए साइकोलॉजी के छात्र ने बताया कि इस बारे में जब डिपार्टमेंट से जानकारी ली गई तो सभी ने अनभिज्ञता जाहिर की। रिसुद्दीन खान, अमित वर्मा, सुमित, संजू, नेहा, अनिता, रेणु ने बताया कि एमडीयू की वेबसाइट पर एक ही दिन व समय पर कराई जा रही परीक्षा की तिथि के बदलाव के बारे में सूचना है। लेकिन कॉलेजों में अभी तक यह सूचना नहीं आई है। पिछले कुछ दिनों से इस ओर ध्यान दिलाया जा रहा है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. बी एस सिंधु ने बताया कि छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो। इसे ध्यान में रखकर रिवाइज डेटशीट वेबसाइट पर डाल दी गई है।
पहले जारी किया गया था यह शेड्यूल
19 दिसंबर: गाइडेंस काउंसिलिंग बेसिक प्रोसेस
19 दिसंबर: फाउंडेशन हेल्थ साइकोलॉजी
समय : दोपहर 2 से 5 बजे तक
अब किया गया बदलाव
14 दिसंबर: टेस्टिंग साइकोलॉजी
19 दिसंबर: गाइडेंस काउंसिलिंग बेसिक प्रोसेस
24 दिसंबर फाउंडेशन हेल्थ साइकोलॉजी
27 दिसंबर: पर्सनैलिटी
(एमडीयू की वेबसाइट के अनुसार)
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.