कुरुक्षेत्र : अतिथि अध्यापक संघ के सदस्यों ने रविवार को जाट धर्मशाला में बैठक कर प्रदेशाध्यक्ष अरुण मलिक पर मुद्दों को सही ढंग से न उठाने का आरोप लगाते हुए उन्हें प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाने का फैसला किया। सदस्यों ने बताया कि नौ दिसंबर को सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से अतिथि अध्यापकों का प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करने पहुंचा था। यह मुलाकात पूरी तरह से विफल रही। सदस्यों ने वार्ता के विफल होने का ठीकरा प्रदेशाध्यक्ष अरुण मलिक के सिर पर फोड़ा। सदस्यों ने कहा कि मलिक ने अपने स्वार्थ के लिए 15 हजार से अधिक अतिथि अध्यापकों का अहित किया है। बैठक में राज्य कार्यकारिणी के सात सदस्य और 15 जिलों के अध्यक्ष मौजूद थे। जिनमें वीरेंद्र गढ़ी रोड़ान, सुभाष रविश, ईश्वर शास्त्री, मिहां सिंह रंगा, अमित कुमार, रणधीर मोर, सुरेंद्र जांगड़ा, भूपेंद्र सिंह, जयभगवान राठी, जयभगवान सिरसा, इनामी सिंह, कप्तान आर्य, शिवचरण सैनी, शशि भूषण शामिल थे। अतिथि अध्यापकों ने बैठक के दौरान 21 सदस्यों की कमेटी भी गठित की। यह कमेटी अतिथि अध्यापकों के सभी मुद्दों के लिए संघर्ष करेगी। कमेटी में सर्वसम्मति से राजेंद्र शास्त्री को संयोजक बनाया गया। इसके अलावा जयभगवान सिरसा, ईश्वर शास्त्री हिसार, सेवा सिंह जींद, सुरेंद्र जांगड़ा भिवानी, कृष्ण गुडग़ांव, भूपेंद्र सिंह सोनीपत, कुलदीप चौहान अंबाला, अमित पंचकूला, सुभाष रविश कैथल, कुलदीप झरौली, श्याम यमुनानगर, जयभगवान रोहतक, दिवेश भाटिया पानीपत, कृष्ण कुमार फतेहाबाद, जरनैल सिंह कंबोज करनाल, इनामी सिंह फरीदाबाद, शिवचरण सैनी, कप्तान आर्य, शशी भूषण और राजेश कुमार को शामिल किया गया।
सभी आरोप गलत : मलिक
अरुण मलिक ने कहा कि लगाए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। सही मायनों में उक्त बैठक अतिथि अध्यापक संघ की थी ही नहीं। उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर को करनाल की जाट धर्मशाला में प्रदेश स्तरीय बैठक होगी। इसमें सभी मामलों पर चर्चा की जाएगी। मलिक ने कहा कि कुछ लोग गलत प्रचार कर रहे हैं, जिन्हें बैठक में संगठन से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। db
सभी आरोप गलत : मलिक
अरुण मलिक ने कहा कि लगाए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। सही मायनों में उक्त बैठक अतिथि अध्यापक संघ की थी ही नहीं। उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर को करनाल की जाट धर्मशाला में प्रदेश स्तरीय बैठक होगी। इसमें सभी मामलों पर चर्चा की जाएगी। मलिक ने कहा कि कुछ लोग गलत प्रचार कर रहे हैं, जिन्हें बैठक में संगठन से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.