फरीदाबाद : एमबीए के छात्रों को रविवार को गलत प्रश्न पत्र मिलने से खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक से संबद्ध एमबीए की तृतीय सेमेस्टर की मानव संसाधन प्रबंधन (ह्यूमन रिसॉर्स मैनेजमेंट) की परीक्षा थी, जबकि परीक्षा देने आए छात्रों को वित्त अंकेक्षण (फाइनेंशियल अकाउंट) का प्रश्न पत्र थमा दिया गया। प्रश्न पत्र देखते ही छात्रों के होश उड़ गए। उनकी तैयारी ह्यूमन रिसॉर्स मैनेजमेंट का प्रश्न पत्र हल करने की थी।
छात्र अशोक कुमार ने बताया कि समय का तो दुरुपयोग हुआ ही है। गलत प्रश्न पत्र आने से मानसिक रूप से भी परेशानी हुई है। एमडीयू की इस लापरवाही से छात्रों में रोष है।
छात्र श्याम भारद्वा ने कहा कि प्रश्न पत्र एमडीयू की गलती से आया है। ऐसे में विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखकर एमडीयू विशेष छूट दे।
एमडीयू को कराया स्थिति से अवगत
"कॉलेज में दूरस्थ परीक्षा के छात्रों की एमबीए की परीक्षा थी। प्रश्न पत्र गलत आने संबंधी मामले से परीक्षा नियंत्रक को अवगत कराया गया है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि छात्रों को विशेष छूट दी जाएगी या नए सिरे से प्रश्न पत्र भेजकर परीक्षा ली जाएगी। जल्दी ही स्थिति स्पष्ट की जाएगी, लेकिन विद्यार्थियों को राहत दी जाएगी।"--डॉ.सतीश आहूजा, प्राचार्य, डीएवी शताब्दी कॉलेज। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.