सीबीएसई(केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक अब सीधे सीबीएसई से जुड़ सकेंगे। पढ़ाई बेहतर बनाने से लेकर कोर्स डेवलप करने के सुझाव भी दे सकेंगे। साथ ही सीबीएसई के आदेशों की कॉपी भी प्राप्त कर अपना फीडबैक दे सकेंगे। सीबीएसई ने अभिभावकों को अपने से सीधे जोड़ने के लिए वेबसाइट पर पैरेंट्स कार्नर शुरू कर दिया है। बच्चों के माता-पिता इस पैरेंट्स कार्नर से सेशन से जुड़ी सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं। सुझाव या कोई समस्या भी दर्ज कर सकते हैं। वेबसाइट के एकेडमिक सेशन में शुरू किए गए इस कार्नर पर हिंदी और अंग्रेजी भाषा में ढेर सारी जानकारी भी उपलब्ध है।
इसके अलावा हर साल जारी होने वाले जीओ भी प्राप्त किए जा सकेंगे। इसके साथ ही इस कार्नर से कई एजुकेशनल वेबसाइट के लिंक भी जोड़े गए हैं। सीबीएसई द्वारा जारी यू ट्यूब चैनल को भी पैरेंट्स कार्नर पर जारी लिंक के माध्यम से अभिभावक देख सकते हैं।
बोर्ड के अधिकारियों के पास जाएगा फीडबैक
बच्चों के पैरेंट्स जो सुझाव फीडबैक देंगे वह सीधा सीबीएसई के बोर्ड अधिकारियों के पास जाएगा। बोर्ड अधिकारी अभिभावकों की शिकायतों एवं उनके सुझावों पर अमल करेंगे। भविष्य में सीबीएसई बेहतर शैक्षिक गुणवत्ता के लिए जो भी योजनाएं बनाएगा, उसमें अभिभावकों का यह फीडबैक भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। अभिभावकों के फीडबैक के लिए ऑनलाइन फार्म भरने की सुविधा दी गई है।
सुझाव से आएगी गुणवत्ता
"सीबीएसई की यह काबिले तारीफ पहल है। अभिभावकों के सुझाव से गुणवत्ता आएगी । वर्तमान में बच्चों के माता-पिता उनकी शिक्षा के लिए जागरूक हो चुके हैं। अभिभावक बच्चों से बातचीत कर छोटी-छोटी एक्टीविटी पर नजर रखते हैं। बेहतर शैक्षिक गुणवत्ता के लिए अभिभावकों का फीडबैक और सुझाव महत्वपूर्ण होगा।'' --हरीशसचदेवा, प्रिंसिपल,डीपीएस dbhsr
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.