सिरसा : टाउनपार्क में रविवार को कंप्यूटर अध्यापकों की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें जिला के सभी कंप्यूटर अध्यापकों ने भाग लिया। बैठक में उपस्थित कंप्यूटर अध्यापकों ने एक स्वर में कहा कि हरियाणा के स्कूलों में अगस्त 2013 से लगभग 3000 कंप्यूटर अध्यापक काम कर रहे हैं।
इन सभी शिक्षकों को सीडीएसी मोहाली द्वारा ली गई लिखित परीक्षा और शिक्षा विभाग द्वारा तैयार की गई मैरिट सूची के आधार पर चयनित किया गया था।
उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक पीजीटी कंप्यूटर साइंस सर्विस रूल अप्रैल 2012 के नियम को पूरा करते हैं लेकिन जब से इनकी नियुक्ति हुई है, तीन निजी कम्पनियां इनका शोषण कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इसके विरोध में शिक्षक लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों ने 2 जून से अपना आंदोलन इसलिए शुरू किया था ताकि बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो।
4 जून से पंचकूला से दिल्ली तक पैदल यात्रा कर चुके कंप्यूटर शिक्षा हताश निराश हैं। अभी तक सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इसी मांग को लेकर 1 जुलाई से सभी कंप्यूटर शिक्षकों ने बहिष्कार किया हुआ है।
जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती, बहिष्कार जारी रहेगा। सभी शिक्षकों ने सरकार से मांग की कि इनके लिए अलग से नीति तैयार की जाए। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.