शिक्षकों की बीएलओ ड्यूटी को हटवाने या ड्यूटी के बदले अर्जित अवकाश की मांग पूरी हो गई है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान तरुण सुहाग महासचिव अशोक कुमार ने एक संयुक्त रूप से बताया कि प्राथमिक शिक्षा संघ काफी लंबे समय से शिक्षकों की गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाई जाने वाली ड्यूटी का विरोध करता आया है। जिसमें बीएलओ की ड्यूटी प्रमुख है। संघ ने जिला राज्य स्तर पर शिक्षा अधिकारियों से बीएलओ ड्यूटी को हटवाने या ड्यूटी के बदले अर्जित अवकाश की मांग की थी। संघ की शर्तों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा ने मान लिया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी पत्र के मुताबिक गर्मी की छुट्टियों में कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारी (अध्यापक) की जिन तिथियों में ड्यूटी लगाई जाती है, उनके बदले अर्जित अवकाश देने का प्रावधान किया गया है। जिला प्रधान तरुण सुहाग ने कहा कि बीएलओ की ड्यूटी करने के बाद यदि शिक्षक रिटायर्ड हो जाता है, तो उसका पैसा भी उसी को ही मिलेगा। उन्होंने कहा कि सभी बूथ लेवल अधिकारियों (अध्यापक) को मेहनत रंग लाई है। dbgrgn
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.