.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Tuesday, 29 July 2014

नौवीं के छात्र देंगे लर्निग लेवल मूल्यांकन टेस्ट

** सरकारी स्कूलों में 21 व 22 अगस्त को होगा टेस्ट का आयोजन 
** सर्वेयर अनुपस्थित छात्रों की रिपोर्ट एससीईआरटी गुड़गांव भेजेंगे
कोई बच्चा नौवीं कक्षा तक क्या कुछ सीखा.लर्निग लेवल आउटकम (एलएलओ) से इसका आकलन होगा। टेस्ट 21-22 अगस्त को सभी सरकारी स्कूलों में लिया जाएगा। जो छात्र टेस्ट से अनुपस्थित रहेगा, सर्वेयर उसकी रिपोर्ट फौरन एससीईआरटी गुड़गांव भेजेंगे।
मूल्यांकन से बच्चों का शैक्षणिक स्तर जांचा जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सरकारी स्कूलों में शिक्षा हासिल कर रहे नौवीं के बच्चों का मूल्यांकन कराने का खाका तैयार किया है। एससीईआरटी गुड़गांव में बीते शुक्रवार को सभी जिलों के शिक्षा महकमे के अधिकारियों की बैठक में लर्निग लेवल आउटकम कार्यक्रम के बारे में बताया गया। एलएलओ के लिए स्कूलों में सर्वेयर लगाए जाएंगे। सर्वेयर को बकायदा प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिस स्कूल में शिक्षक पदस्थ है उसमें बतौर सर्वेयर उसकी ड्यूटी नहीं होगी। अधिकतम 6-7 किमी की दूरी में सर्वेयर लगाए जाएंगे। टेस्ट के दिन प्रत्येक स्कूल से 2 सर्वेयर सुबह 7 बजे बीईओ कार्यालय पहुंचेंगे। टेस्ट पेपर प्राप्त करने के बाद 8 बजे तक स्कूल लौट आएंगे। बच्चों को 8.30 बजे बिठाकर उन्हें टेस्ट से संबंधित आवश्यक निर्देश देंगे। 9 बजे से टेस्ट शुरू होगा।
200 बच्चों पर पांच सर्वेयर 
11-80 बच्चों पर दो सर्वेयर (एक पीजीटी व एक जेबीटी) होगा। 81-120 बच्चों पर 3 (दो पीजीटी व एक जेबीटी), 121-160 बच्चों पर 4 (दो पीजीटी व दो जेबीटी) तथा 161-200 बच्चों पर (तीन पीजीटी व दो जेबीटी) 5 सर्वेयर लगाए जाएंगे। वर्कलोड कम देखते हुए राजकीय उच्च विद्यालयों में पदस्थ पीजीटी को बतौर सर्वेयर लगाने की हिदायत दी गई है। 
एलएलओ कार्यक्रम का ब्योरा 
21 अगस्त :
सेशन एक (पेपर एक) 9-9.30 बजे1ब्रेक 10.30-11 बजे
सेशन टू (पेपर दो) 11-12.30 बजे
सेशन थ्री (प्रश्नावली व फील्ड नोट्स) 12.30-2.30 बजे
22 अगस्त
सेशन एक (पेपर एक) 9-9.30 बजे
ब्रेक 10.30-11 बजे
सेशन टू (पेपर दो) 11-12.30 बजे
सेशन थ्री (प्रश्नावली व फील्ड नोट्स) 12.30-2.30 बजे
सर्वेयर टेस्ट के बाद पेपर खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाएंगे।                                                djpnpt

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.