रोहतक : जेबीटी शिक्षक से प्राइमरी हेड बनने का ख्वाब देख रहे शिक्षकों का अभी तक सपना साकार नहीं हो पाया है। डायरेक्टर का आदेश होने के बाद भी अभी तक शिक्षकों की वरिष्ठता स्थायीकरण की सूची ही बन पाई है।
वरिष्ठता सूची बनने से अब जेबीटी शिक्षकों में काफी नाराजगी है। शिक्षकों ने इसके लिए कई बार सरकार को आदेश दिया हैं, लेकिन अभी तक कोई काम नहीं हुआ है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान ने कहा कि अगर जल्द ही वरिष्ठता सूची जारी नहीं हुई, तो फिर आंदोलन किया जाएगा।
आंदोलन के बाद डायरेक्टर ने दिया था आदेश
पिछले कई सालों से प्रमोशन होने के कारण जेबीटी शिक्षकों ने आंदोलन किया था। शिक्षकों के आंदोलन पर डायरेक्टर ने आदेश किया था, कि जेबीटी शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी की जाएगी। इसके आधार पर शिक्षकों का प्रमोशन किया जा सके। वरिष्ठता सूची बनाए जाने को लेकर कई बार शिक्षक डीईओ से भी मिल चुके हैं, लेकिन अभी तक सूची नहीं जारी की गई है। शिक्षकों का कहना हैं कि अधिकारियों द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.