कैथल : राजकीय अनुबंधित अध्यापक संघ कैथल ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर मांगें पूरी होने के रोष में ताला जड़ दिया। इस पश्चात अध्यापक प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पैदल ही पेहवा चौक पर पहुंचे और सीएम का पुतला जलाकर रोष जताया। दोपहर बाद सैंकडों अतिथि अध्यापक डीईओ कार्यालय पहुंच गए। अतिथि अध्यापकों ने 3 साल की पॉलिसी में अनुबंधित अध्यापकों को नियमित करने की प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर नारेबाजी की। 24-24 घंटे के क्रमिक अनशन के अंतिम दिन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में किसी भी अधिकारी के मौजूद होने के कारण गुस्साए अतिथि अध्यापकों ने जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय को ताला जड़ दिया। अनशनकारियों को रमेश गुलियाणा, सतबीर गोयत, बुटा सिंह, बलजीत कृष्ण क्योड़क ने जूस पिलाकर अनशन खत्म करवाया। इसके बाद अतिथि अध्यापकों ने मुख्यमंत्री का पुतला लेकर शहर में प्रदर्शन किया और पिहोवा चौक पर सीएम का पुतला जलाया। जिलाध्यक्ष रमेश गुलियाणा ने कहा कि 26-27 जुलाई को डीसी कार्यालयों पर होने वाले सर्व कर्मचारी संघ के 24 घंटे के अनशन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे और 28 जुलाई से पंचकूला शिक्षा सदन पर होने वाले अनुबंधित अध्यापकों के महापड़ाव में कैथल के सैकड़ों अतिथि अध्यापक भाग लेंगे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.