.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Wednesday, 30 July 2014

अगस्त क्रांति के रूप में आंदोलन करेगी हसला


चंडीगढ़ : हरियाणा स्कूल लेक्चर्स एसोसिएशन (हसला) ने प्रस्तावित आंदोलन में बदलाव किया है। हसला के पदाधिकारी व सदस्य शिक्षक अब एक अगस्त को सामूहिक अवकाश लेकर शिक्षा सदन पंचकूला का घेराव करेंगे। साथ ही विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुरीना राजन का भी घेराव किया जाएगा। हसला ने अगस्त क्रांति के रूप में आरपार की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया है।
शिक्षा विभाग की दमनकारी नीतियों के विरोध में हसला हरियाणा के राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपेगी। हसला के कार्यकारी अध्यक्ष बालकिशन यादव ने कहा कि हसला का दूसरे चरण में 29 जुलाई से 3 अगस्त तक जनजागरण अभियान तथा 4 अगस्त से दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर धरना शुरू करने का प्रारूप था। जिसे बदला गया है। चूंकि रेशनेलाइजेशन का विरोध करने पर रातों रात हसला के राज्य प्रधान दयानंद दलाल सहित नौ प्राध्यापक नेताओं का तबादला दूरदराज के जिलों में कर दिया गया है। इसकी खबर लगते ही सभी जिला इकाईयों ने शिक्षा विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया है। हसला के पूर्व राज्य प्रधान किताब किताब सिंह मोर ने विभाग के इस कदम को बेहद ओछा हथकंडा करार दिया और प्राध्यापकों के तबादले रद करने की मांग की है।                                 dj

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.